सुप्रसिद्ध फिल्मकार प्रकाश झा अपनी फिल्म 'राजनीति' के बाद अब अगली फिल्म 'आरक्षण' का फिल्मांकन भी झीलों और शैल-शिखरों के लिए प्रसिद्ध भोपाल की खूबसूरत वादियों में करेंगे।
राज्य सरकार के स्कूल चलो अभियान के सिलसिले में यहां आए झा ने सोमवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी अगली फिल्म 'आरक्षण' में मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन भी एक किरदार निभाते नज़र आएंगे। इसमें उन्होंने अपने पसंदीदा अभिनेता अजय देवगन और मनोज वाजपेयी को भी लिया है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि भोपाल शहर में 'आरक्षण' का फिल्मांकन इस वर्ष दिसंबर में शुरू होगा और फिल्म यहीं पूरी की जाएगी। इसके कुछ किरदारों में स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिलेगा।
झा ने कहा कि उनकी यह फिल्म दो सवालों पर जवाब तलाशती नज़र आएगी, पहला यह कि क्या पिछड़ी जातियों को आरक्षण के बावजूद पर्याप्त रोजगार मिला और दूसरा, इस बारे में उत्पन्न कतिपय गलतफहमियों को किस तरह दूर किया जा सकता है।
बुधवार, 28 जुलाई 2010
प्रकाश झा के अगली फिल्म आरक्षण की शूटिंग भी भोपाल में होगी !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें