मूल्य वृद्धि के मुद्दे को लेकर संसद में पिछले सप्ताह भर से बनी गतिरोध की स्थिति सोमवार को समाप्त हो गई और लोकसभा तथा राज्यसभा में सामान्य कामकाज शुरू हो गया।
विपक्ष द्वारा महँगाई के मुद्दे पर संसद में मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की अपनी माँग छोड़ने और दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा के बाद एक प्रस्ताव पारित करने पर सहमति बनने पर गतिरोध समाप्त हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सदन में इस विषय पर मंगलवार को चर्चा होगी, जबकि राज्यसभा में यह विषय बुधवार को चर्चा के लिए लिया जाएगा। लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी द्वारा नाश्ते पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में इस आशय की सहमति बनी।
लोकसभा की कार्यवाही सुबह शुरू होने पर अध्यक्ष ने कहा मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पक्ष और प्रतिपक्ष के नेताओं में यह सहमति हुई है कि आम आदमी पर पड़ रहे मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभाव पर कल चर्चा होगी और आज सदन की कार्यवाही में कोई व्यवधान नहीं होगा।
26 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने पर लगभग पूरे सप्ताह महँगाई का मुद्दा छाया रहा था और दोनों ही सदनों में कोई महत्वपूर्ण विधायी या सरकारी कामकाज नहीं हो सका था।
विपक्ष इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराना चाहता था लेकिन अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद विपक्ष नियम 184 के तहत चर्चा कराने की माँग पर अड़ा रहा था।
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
संसद के दोनों सदनों का कार्य सामान्य रूप से शुरू !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें