कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में रतन टाटा ने कहा, ""कंपनी के मौजूदा वाहनों की मांग में वृद्धि जारी है लेकिन कंपनी की चुनौती बाजार की बढ़ती मांग के अनुरूप पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराना है।"" उन्होंने कहा कि चीन लैंड रोवर के लिए तीसरे सबसे ब़डे बाजार के रूप में उभरा है। हम अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत और चीन सहित विकासशील देशों में हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। चीन में कारों की मांग में भारी बढ़ोतरी से कार उद्योग की ज्यादातर कंपनियों के मुनाफे में भारी वृद्धि हुई है। वर्ष 2009 में चीन में कारों की बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 84 लाख हो गई। भारत में भी कारों की बिक्री इस दौरान 24.5 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख हो गई। टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई महीने में 67,799 वाहन बेचे हैं जो कि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 41 प्रतिशत ज्यादा हैं।
टाटा मोटर्स चीन और भारत के बाजारों में ज्यादा ईंधन दक्षता वाली कार तथा बहुउद्देश्यीय वाहन उतारने और जगुआर व लैंड रोवर ब्रांडों की बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि भारत में कंपनी एक नई कार, दो नई यात्री गाड़ियाँ और एक नया भारी ट्रक बाजार में उतारेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें