
बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत एक नवंबर को 42 क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि राज्यपाल देवानंद कुंवर के आदेश से चुनाव आयोग ने चौथे चरण के लिए गुरुवार सुबह अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर होगी और पर्चो की जांच इसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को की जाएगी। अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इन 42 विधानसभा क्षेत्रों में 10 सीटें ऐसी भी हैं, जहां सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा।
बेगूसराय जिले के अलौली, बांका के कटोरिया, तारापुर और बेल्हर, मुंगेर के जमालपुर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही वोट पड़ेंगे। वहीं जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों सिकंदरा , झाझा, जमुई और चकई में भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे। शेष 32 विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य रूप से सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें