वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चाँदी के भाव उछलकर रिकार्ड ऊँचाई को छूँ गए।
नवरात्रों में हिन्दू लोंग सोने, चाँदी की खरीदारी को शुभ मानते हैं। इस कारण सोने और चाँदी की माँग में तेजी आई।
डॉलर कमजोर पड़ने के कारण वैश्विक बाजरों में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोने के भाव अब तक के उच्चस्तर 13,66 डॉलर प्रति औंस और चाँदी के भाव 23.53 डॉलर प्रति औंस की नई ऊँचाई को छूँ गए। इसका स्थानीय बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव क्रमश: 19,900 रुपए और 19,800 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊँचाई को छूने के बाद 340 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 19,740 रुपए और 19,640 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर सप्ताहांत में 15,500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 33700 रुपए किलो मजबूत खुले। वैश्विक तेजी के बीच लगातार लिवाली समर्थन मिलने से 1730 रुपए की भारी तेजी के साथ सप्ताहांत में 35,300 रुपए किलो की रिकार्ड ऊँचाई पर बंद हुए। इसी प्रकार सटोरियाँ लिवाली के चलते चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1715 रुपए की तेजी के साथ 34,695 रुपए किलो की नई ऊँचाई तक जा पहुँचे।
सोमवार, 11 अक्टूबर 2010
सोना एवं चाँदी हुए मंहगे !!
Tags
# देश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें