सोना एवं चाँदी हुए मंहगे !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 अक्टूबर 2010

सोना एवं चाँदी हुए मंहगे !!

वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चाँदी के भाव उछलकर रिकार्ड ऊँचाई को छूँ गए।

नवरात्रों में हिन्दू लोंग सोने, चाँदी की खरीदारी को शुभ मानते हैं। इस कारण सोने और चाँदी की माँग में तेजी आई।

डॉलर कमजोर पड़ने के कारण वैश्विक बाजरों में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोने के भाव अब तक के उच्चस्तर 13,66 डॉलर प्रति औंस और चाँदी के भाव 23.53 डॉलर प्रति औंस की नई ऊँचाई को छूँ गए। इसका स्थानीय बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव क्रमश: 19,900 रुपए और 19,800 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊँचाई को छूने के बाद 340 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 19,740 रुपए और 19,640 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर सप्ताहांत में 15,500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 33700 रुपए किलो मजबूत खुले। वैश्विक तेजी के बीच लगातार लिवाली समर्थन मिलने से 1730 रुपए की भारी तेजी के साथ सप्ताहांत में 35,300 रुपए किलो की रिकार्ड ऊँचाई पर बंद हुए। इसी प्रकार सटोरियाँ लिवाली के चलते चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1715 रुपए की तेजी के साथ 34,695 रुपए किलो की नई ऊँचाई तक जा पहुँचे। 

कोई टिप्पणी नहीं: