संसद के मानसून सत्र में तनख्वाह और भत्ते के लिए हंगामा कर सदन को अपने वेतन संबंधी बिल पास करने के लिए मजबूर करने वाले सांसदों की अब चांदी हो जाएगी। इस महीने से ही सांसदों को बढ़ी हुई तनख्वाह , भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक अक्टूबर से प्रभावी मानकर अब सांसदों को रोजाना दो हजार रुपए दैनिक भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। यहीं नहीं प्रत्येक 1 किलोमीटर की यात्रा पर उन्हें 16 रुपये यात्रा खर्च भी मिलेगा। यही नहीं सांसदों के पति या पत्नी को भी अब पहले से अधिक यात्रा सुविधाएं मिलेंगी।
संसद के सत्र के दौरान तो सांसदों के जीवनसाथी भी फ्री विमान और रेलयात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि सांसदों का वेतन और पेंशन पिछले साल 18 मई (मौजूदा लोकसभा के गठन के समय) से ही बढ़ा दिए गए हैं।
पहले सांसदों का वेतन 16 हजार रुपए प्रतिमाह होता था जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। पहले मिलने वाली आठ हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन को भी अब बढ़ाकर न्यूनतम 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। यहीं नहीं पांच साल से अधिक समय के लिए सांसद रहने वाले सदस्यों को प्रत्येक साल के लिए भी अधिक पेंशन मिलेगी।
सोमवार, 11 अक्टूबर 2010
इस महीने से सांसद बढे हुए तनख्वाह और भत्ता का लाभ उठाएंगे !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें