आलाकमान ने दिल्ली बुलाया सी पी ठाकुर को . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 अक्टूबर 2010

आलाकमान ने दिल्ली बुलाया सी पी ठाकुर को .

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी पी ठाकुर को मनाने का प्रयास जारी है, परंतु अब तक वह अपने इस्तीफे को वापस लेने के लिए राजी नहीं हुए हैं। इस बीच ठाकुर को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो ठाकुर को मनाने का प्रयास जारी है, परंतु अब तक मामला सुलझा नहीं है। ठाकुर को दिल्ली तलब किया गया है। समझा जाता है कि पार्टी उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगी।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक ठाकुर शनिवार को ही दिल्ली रवाना होंगे। इस मामले पर जब शनिवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के आंतरिक मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि यह संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। इस बीच राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री अश्विनी चौबे ने भी शुक्रवार देर रात पार्टी की कोर समिति से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सी$ पी$ ठाकुर को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि ठाकुर ने शुक्रवार को भाजपा की बिहार ईकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ठाकुर ने आरोप लगाया है कि टिकट बंटवारे में उनसे कोई राय नहीं ली गई तथा उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है।
चर्चा है कि वह अपने पुत्र विवेक ठाकुर के लिए बांकीपुर सीट से टिकट की मंाग कर रहे थे, परंतु पार्टी ने निवर्तमान विधायक नितिन नवीन को टिकट दे दिया, जिसके बाद नाराज ठाकुर ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें मनाने के लिए अब तक भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव भी उनसे मिल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: