बिहार में पहले चरण का मतदान आज ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010

बिहार में पहले चरण का मतदान आज !

आज सुबह 7 बजे से बिहार में 47 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है वहां पिछली बार लालू यादव का सूपडा़ साफ हो गया था, लिहाज़ा इस बार लालू बाजी पलटने के लिए जी जान से जुटे हैं। लेकिन उनका रास्ता आसान नहीं है, क्योंकि चुनाव का पहला मोर्चा फतह करने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है। नीतीश के लिए यहां चुनौती करिश्मा दोहराने की है।


प्रथम चरण के चुनाव में 10,454 मतदान केन्द्रों पर कुल 10,700,797 मतदाता 52 महिलाएं सहित कुल 631 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं के लिए 25,728 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का उपयोग किया जा रहा है। राज्य के प्रथम चरण में मतदान होने वाली 47 सीटों में मधुबनी जिला में 10 , अररिया में छह, सुपौल में पांच, किशनगंज में चार, पूर्णिया में सात, कटिहार में सात, सहरसा में चार और मधेपुरा जिला में चार विधानसभा सीटें षामिल हैं। मतदान होने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में पांच बजे तक मत डाले जा सकेंगे।


पहले चरण के चुनाव में लहर जैसी कोई चीज नज़र नहीं आती, लेकिन एनडीए का दावा है की विकास का मुद्दा हर तरफ छाया है। लेकिन एनडीए के भरोसे का यह गणित परिसीमन की चौसर में बिगड़ भी सकता है। पिछले चुनाव में आरजेडी और एलजेपी अलग-अलग चुनाव लड़े थे, जिसका सीधा फायदा एनडीए को हुआ था। इस बार लालू-पासवान गठबंधन नई ताकत के साथ मैदान में है। यही वजह है कि आरजेडी उम्मीदवार विकास के नारे से पार पाने का भरोसा जता रहे हैं। कांग्रेस भले ही सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन लोगों की नजर में उसकी हैसियत वोट कटवा पार्टी से ज्यादा नहीं है। वो नीतीश और लालू, दोनों के वोटों मे सेंध लगा रही है, लेकिन अपने किले को मजबूत बनाने का कोई उपाय फिलहाल उसके पास नहीं है।


बिहार विधानसभा के पहले चरण में कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर कुछ खास चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं। जिनकी वजह से ये सीटें वीआईपी सीटें कहलाती हैं। जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा जेडीयू के टिकट पर मधुबनी के झंझारपुर से किस्मत आजमा रहे हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष महबूब अली कैसर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। बाहुबली पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस टिकट पर मधेपुरा के बिहारीगंज से लड़ रही हैं। बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद कांग्रेस टिकट पर मधेपुरा के आलमनगर से खड़ी हैं। जेडीयू के हरि प्रसाद शाह मधुबनी के लोकहा से चुनाव लड़ रहे हैं। जेडीयू के विजेन्द्र प्रसाद यादव सुपौल से खड़े हैं। जेडीयू के नरेन्द्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। जेडीयू की रेणु कुमारी कुशवाहा सुपौल के त्रिवेणीगंज से किस्मत आजमा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: