कामनवेल्थ खेल पैसे की बर्बादी थी :- अय्यर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

कामनवेल्थ खेल पैसे की बर्बादी थी :- अय्यर

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के धुर विरोधी पूर्व खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि इन खेलों से भारतीय खिलाड़ियों का कोई भला नहीं हुआ. अय्यर के मुताबिक खिलाड़ियों पर ध्यान देने की बजाय खेल संस्थाओं का ध्यान आयोजन पर ही रहा.


कांग्रेस नेता अय्यर ने कहा, "मैंने भारतीय खिलाड़ियों की कभी आलोचना नहीं की, बल्कि मैं तो मानता हूं कि कॉमनवेल्थ खेल कहीं और होने चाहिए थे. तब भी हम इतने ही सारे मेडल जीतते. भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में इसलिए मेडल नहीं जीते कि उन्हें विशेष सुविधाएं दी गईं. मेजबान टीमों को दी जाने वाली सुविधाओं के न होते हुए भी वे जीते हैं." मणिशंकर इसे भारतीय खेल अधिकारियों और आयोजन समिति से जुड़े लोगों की नाकामी मानते हैं.

सीएनएन आईबीएन टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों पर ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बजट से चार गुना ज्यादा पैसा खर्च हुआ है. वह कहते हैं, "हम ऐसे देश में रहते हैं जहां पांच साल से कम उम्र के 47 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार हैं क्योंकि 10 में से 9 माएं अनेमिया की शिकार होती हैं. हम सबसे ज्यादा शिशु मृत्य दर वाले देशों में शामिल हैं. हम खिलाड़ियों का देश तैयार करने की बजाय खेल आयोजनों पर पैसा बहा रहे हैं."

अय्यर ने कहा कि भारत को तब तक इतने बड़े खेल आयोजन की मेजबानी नहीं करनी चाहिए जब तक वह खेल और ट्रेनिंग की सुविधाएं और बहुत सारे बच्चों को पर्याप्त पोषण देने के काबिल न हो जाए. जब उसने आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी की भूमिका के बारे में पूछा गया तो अय्यर ने कहा, "मैंने कलमाड़ी के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है. मैं उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहूंगा. मैं चाहता हूं कि जिस जांच का वादा प्रधानमंत्री ने किया है, वह पूरी गहराई और तेजी से हो. जो लोग दोषी पाए जाएं उन्हें प्रधानमंत्री से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."


1 टिप्पणी:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

कम से कम इस बार अय्यर साहब ने कोई अच्छी बात की..