कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। इस दिन वे तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।इसके पूर्व राहुल 14 अक्टूबर को बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। कांग्रेस के बिहार इकाई के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि राहुल गुरूवार को सीतामढ़ी के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें