बिहार विधानसभा चुनाव में किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आईं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीतीश सरकार को आडे हाथ लेते हुए आज कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से करोड़ों रुपये दिये गये जिनके खर्च में भ्रष्टाचार के समाचार मिल रहे हैं.सोनिया गांधी ने किशनगंज जिले में एक चुनावी सभा में कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र की संप्रग सरकार ने राज्य को करोडों रुपये दिये लेकिन उसका इस्तेमाल कहां हुआ और तमाम धनराशियों का क्या हुआ इसका कुछ अता पता नहीं है.उन्होंने कहा,‘‘केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों करोड़ रुपये दिये लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उनके इस्तेमाल में भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं
1 टिप्पणी:
Choron Ko sare nazar aate hain chor.
एक टिप्पणी भेजें