स्टार न्यूज और एसी नील्सन के सर्वे के मुताबिक बिहार में इस वक्त नीतीश कुमार की लहर है और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को 170 सीटें मिलने की संभावना जताई गई हैं, जबकि लालू-पासवान के गठबंधन को सिर्फ 34 सीटें, कांग्रेस को 22 और अन्य के खाते में 17 सीटें जाती नजर आ रही हैं।वहीं द वीक और सी वोटर का सर्वे बिहार में त्रिशंकू विधानसभा की तस्वीर दिखा रहा है।
सर्वे में सत्तारूढ़ एनडीए को 111 सीटें मिलती दिख रही हैं। बीजेपी 49 से 55 सीट जेडीयू के खाते में 61 से 67 सीटें आती दिख रही हैं। दी वीक और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक आरजेडी को 70 से 76 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस को 23-29 सीट मिलती दिख रही है।
राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 21 अक्टूबर से शुरू होगा। मतदान छह चरणों में होगा जो 20 नवंबर तक चलेगा। सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 24 नवंबर को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें