
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा सोनपुर और राघोपुर विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके सबसे छोटे बेटे तेजस्वी ने मतदाताओं के पास जाकर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। लालू और अपने वकीलों के साथ आई राबड़ी देवी ने राघोपुर और सोनपुर में अलग-अलग निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
बाद में लालू और उनके क्रिकेटर बेटे तेजस्वी यादव ने एक मंच से चुनावी सभा को संबोधित किया और सोनपुर के मतदाताओं से वोट मांगा। लालू ने दावा किया कि बिहार में चुनावी मुकाबले में राजद लोजपा गठबंधन अन्य दलों की तुलना में बहुत आगे है। तेजस्वी ने सभा में लोगों के अभिवादन के साथ कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। क्योंकि मेरी उम्र कम है। मेरी मां आपके आशीर्वाद के लिए आपके समक्ष हैं। आप उनकी जीत सुनिश्चित कीजिए। बीस वर्षीय तेजस्वी ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि चुनाव लड़ने के योग्य होने बाद मैं जनता की सेवा करने के लिए क्षेत्र में लौटूंगा। प्रसाद ने कहा कि सांसद प्रभुनाथ सिंह की सलाह पर उन्होंने अपनी पत्नी को सोनपुर से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय किया है।
राजद प्रमुख ने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारी मतों के अंतर से चुनी जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें