कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार को अदूरदर्शी करार दिया।राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार साझेदारी की सरकार है, लेकिन वह अपने एक साझेदार के दो बड़े नेताओं को बिहार में नहीं आने देती है। उन्होंने कहा कि "हमें समझ में नहीं आता है कि यह कैसी साझेदारी है।" राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश ने आजादी के बाद देश को नेतृत्व देने का काम किया तथा दूसरे प्रदेशों को रास्ता दिखाया, लेकिन जात-पात की राजनीति के कारण बिहार भटक गया है। उन्होंने कहा कि किसान देश के रीढ़ की हड्डी है जो हमें भोजन देते है इसलिए हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ किया, लेकिन बिहार में किसानों को इसका फायदा नहीं मिला।
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस विचारधारा तथा बिहार के विकास एवं युवाओं के भविष्य के लिए ही अपने बलबूते पर विधान सभा का चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षो में जात-पात की राजनीति के कारण बिहार का विकास रूक गया है क्योंकि यहां की सरकार ने जाति और धर्म का समीकरण बनाकर लोगों को बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम विचाराधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं और सभी जाति-धर्म को एकजुट रखकर विकास की योजनाएं बना रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है लेकिन यहां हाल के वर्षो में बनी सरकार की अदूरदर्शिता के कारण आज यहां के लोगों को रोजीरोटी के लिए बाहर जाना पड़ता है जहां वे उन प्रदेशों को सजाने संवारने का काम तो करते हैं, लेकिन जब बिहार में रहते हैं तो उनके हाथ यहां की सरकारें बांध कर रखती है।
उन्होंने कहा कि बिहार में आज बिजली, पानी और सड़क की स्थिति अच्छी नहीं हैं। गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है जिसका लाभ अन्य प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। वहीं, बिहार सरकार की उदासीनता के कारण यहां के लोग इसके लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के साथ बिहार में खिलवाड़ हो रहा है। पिछले छह वर्षो में केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ से अधिक की राशि विकास कार्यो के लिए दी है, लेकिन राशि बिचौलियों की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऎसी ही स्थिति गरीबों के लिए भेजे गए राशन का है। जो राशन गरीबों के घर में होना चाहिए वह उनके पास नहीं पहुंचता है।
1 टिप्पणी:
राहुल बाबा को शायद पता नही दिल्ली मे ६० साल के बाद भी दिल्ली वालों को साफ पीनें का पानी तक नही दे सकी इनकी सरकार और ये बिहार को सुधारने निकल पड़े!!ये भी खूब हैं!!:))
एक टिप्पणी भेजें