26/11की दूसरी बरसी पर हाई अलर्ट ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

26/11की दूसरी बरसी पर हाई अलर्ट !


आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मुंबई समेत देश के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुंबई हमले की दूसरी बरसी पर देश हाई अलर्ट पर है। ये भी तय हुआ है कि हवाई रास्ते से आतंकी हमलों की साजिश नाकाम करने के लिए भारतीय वायुसेना 24 घंटे अपने लड़ाकू विमानों को तैयार रखेगी।
दरअसल खुफिया सूत्रों को खबर मिली है कि आतंकी एक बार फिर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। सूत्रों का कहना है कि इसबार उनका इरादा हवाई हमला कर कहर बरपाने का है। खबर है कि आतंकी हमला के लिए अपहरण किया गया विमान, मानवरहित विमान, पैराग्लाइडर, हैंडग्लाइडर, गुब्बारे और रिमोट से चलने वाले हवाई उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए आतंकी जमीन के साथ साथ मुंबई हमले में समुद्री मार्ग का इस्तेमाल कर चुके है। खुफिया एजेंसियों के साथ गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मल्टी एजेंसी सेंटर यानि मैक को आशंका है कि बार आतंकी भारत पर हवाई हमले की फिराक में है।
26 नवंबर को वैसी ही हवाई सुरक्षा होगी जैसी कॉमनवेल्थ गेम्स और गणतंत्र दिवस परेड के दौरान थी। इस योजना के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, जामनगर और पुणे जैसे बड़े शहरों के नजदीक तीन से चार विमानों का एक छोटा बेड़ा तैनात रहेगा। अमेरिका के 9/11 जैसे किसी हमले को रोकने के मकसद से इस बेड़े में लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे जो पलक झपकते दुश्मन को जमींदोज कर देंगे।
आतंकी साजिश को देखते हुए एयरोस्टैट रडार, बलून रडार भी तैनात किए जा रहे हैं जो दुश्मन की हल्की सी हरकत को भी तुरंत पकड़कर सचेत कर देंगे। इनकी जद में संवेदनशील रिफाइनरी और एटॉमिक रिसर्च सेंटर भी होगें।

कोई टिप्पणी नहीं: