32 वर्ष बाद झारखण्ड में पंचायत चुनाव. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 नवंबर 2010

32 वर्ष बाद झारखण्ड में पंचायत चुनाव.

32 वर्ष बाद झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं। प्रथम चरण में 77 ब्लाकों की 1348 ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता सुबह सात से अपराह्न तीन बजे के बीच वोट डाले जा रहे हैं। 

चुनाव मैदान में खड़े 51 हजार 433 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 43 लाख 27 हजार 944 मतदाता करेंगे। इस बाबत 13374 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने नक्सलियों से चुनाव में बाधा न पहुंचाने की अपील की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसडी शर्मा और मुख्य सचिव डा. एके सिंह ने बताया कि शातिपूर्ण मतदान के लिए सशस्त्र बलों की 426 कंपनियां लगाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 41 हेलीपैड बनाए गए हैं, पाच हेलिकाप्टर तैनात किए गए हैं। पोलिंग पार्टिया और सुरक्षा बल निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। भयमुक्त मतदान के लिए सारे बंदोबस्त किये गए हैं।
प्रथम चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 13368, मुखिया व पंचायत समिति के 1348-1348, जिला परिषद के 137 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पंचायत सदस्य के लिए 29239, मुखिया के लिए 12702, पंचायत समिति के लिए 7866, जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 1626 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

सिर्फ प्रथम चरण के चुनाव के बाबत 40 हजार 122 मतपेटियों की जरूरत पड़ी है। मतपेटियों की कमी को देखते हुए प. बंगाल, उड़ीसा व बिहार से मतपेटिया मंगाई गई हैं।

मतदाता पहचानपत्र, बैंक या डाकघर की फोटोवाली पासबुक, पैन कार्ड शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट, डीएल, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र, पीएसयू या स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड की ओर से जारी कर्मचारी पहचान पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, मनरेगा के तहत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा या रजिस्ट्रीकृत फोटोयुक्त विलेख, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना, फोटोयुक्त विकलागता प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त राशन कार्ड, फोटोयुक्त भू-धारी खाता पुस्तिका व मैट्रिक का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड या अंक पत्र।
यहा जारी है मतदान:
धनबाद: तोपचाची, टुंडी, पूर्वी टुंडी
बोकारो: चास, चंदनकियारी
गिरिडीह: गिरिडीह, बेंगाबाद, गाडेय
देवघर: देवघर, मोहनपुर, सारवा
जामताड़ा: नारायणपुर, करमाटाड़
विद्यासागर, जामताड़ा
गढ़वा: मेराल, गढ़वा, डंडा
पलामू: विश्रामपुर, नावाबाजार
पाडू, ऊंटारी रोड
लातेहार: बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज
चतरा: मयुरहंड, गिद्धौर,
पत्थलगड़ा, ईटखोरी
हजारीबाग: विष्णुगढ़, टाटी झरिया
चूरचू, डाड़ी
कोडरमा: सतगावा, डोमचाच
मरकच्चो
गोड्डा: मेहरमा, बोआरीजोर
ठाकुर गंगटी
साहेबगंज: उधवा, तलझारी, बरहेट
पाकुड़: पाकुड़, हिरणपुर
लिट्टीपाड़ा
दुमका: जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट
रामगढ़: माडू, रामगढ़, दुलमी, चितरपुर
लोहरदगा: लोहरदगा, कुडू
गुमला: गुमला, पालकोट
खूंटी: खूंटी, अड़की
राची: ओरमाझी, रातू, काके
सिमडेगा: कुरडेग, केरसई, सिमडेगा
पाकरटाड़
प. सिंहभूम: चाईबासा, टोंटा
हाट गम्हरिया, कुमारडुंगी
जगन्नाथपुर, मझगाव
सरायकेला: ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह
खरसावा चाडिल

कोई टिप्पणी नहीं: