कंधमाल : बारूदी सुरंग विस्फोट. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 नवंबर 2010

कंधमाल : बारूदी सुरंग विस्फोट.

उडीसा के कंधमाल जिले में माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फ़ोट कर एक एंबुलेंस उडा देने से दो महिलाओं और एक तीन वर्षीय बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.


पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने को बताया‘‘हमें कंधमाल के ब्रहमनीगांव में कल रात बारूदी सुरंग से एक एंबुलेंस में विस्फ़ोट होने की घटना के बारे में सूचना मिली है.’’ पुलिस ने कहा कि एंबुलेंस गदापुर से ब्राह्मणीगांव जा रही थीजब माओवादियों ने उसे गजपति और गंजम से सटे क्षेत्र में निशाना बनाया. पुलिस उप महानिरीक्षक दक्षिणी रेंज आर के. शर्मा ने कहा कि विस्फ़ोट यहां से करीब 300किलोमीटर दूर स्थित पांगडूगांव में हुआ. मृतकों में एक महिला स्वास्थ्य कर्मीएक गर्भवती महिला और एंबुलेंस चालक शामिल है. 


पुलिस के मुताबिकमृतकों की शिनाख्त एंबुलेंस चालक सिमॉन मलिकगर्भवती महिला इमोटी दिगल और उसकी तीन वर्षीय पुत्री शुभाश्री दिगल और उसके रिश्तेदार बुनू दिगल तथा स्वास्थ्य कर्मी सुकांति प्रधान के रूप में हुई है. एबुलेंस चालक गदपुर गांव काजबकि अन्य लोग दरिंगबाडी के रहने वाले थे.    सीआरपीएफ़ सहित सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादियों को पकडने के लिये अभियान शुरू कर दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं: