बिहार विधानसभा चुनाव की बुधवार को होने वाली मतगणना से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की मंगलवार को पटना में हुई एक बैठक में 14वीं विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया गया। बाद में राज्यपाल देवानंद कुंवर से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की गई।बुधवार को मतगणना के एक दिन पूर्व हुए इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) सचिव अफजल अमानुल्लाह ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पिछले पांच वषरें तक सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में विधानसभा भंग करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में पिछले पांच वषरें में राज्य मंत्रिपरिषद की यह 236 वीं बैठक थी। इन बैठकों में आज के पहले 4,757 निर्णय लिए गए।
नीतीश सरकार के कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की तीन बैठकें पटना के बाहर बेगूसराय जिल्रो के दिग्घी गांव में, राजगीर की पहाड़ी पर तथा एक बैठक गंगा नदी के फ्लोरेटिंग रेस्टोरेंट में हुई।
उल्लेखनीय है कि 15वीं बिहार विधानसभा के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है। मतगणना का काम बुधवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें