भ्रष्टाचार पर मिल कर कार्रवाई करें :- सोनियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 नवंबर 2010

भ्रष्टाचार पर मिल कर कार्रवाई करें :- सोनियां

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि वे भी भ्रष्टाचार पर उसी तरह कार्रवाई करें जैसे कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने की है।

भ्रष्टाचार को देश के विकास की राह में सबसे ब़डी बाधा बताते हुए सोनिया ने कहा कि ईमानदार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। कांग्रेस पार्टी के 125 साल पूरे होने के मौके पर इलाहाबाद स्थित के. पी. इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कदम उठाया है, जहां भी उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलीं उन्होंने कठोर कार्रवाई की है। बिना अपने किसी प्रतिद्वंदी या राजनीतिक दल का नाम लिए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के विरोधी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ दोहरा चरित्र न अपनाएं और इसे मिटाने में कांग्रेस का अनुसरण करते हुए इसके आरोपियों पर कांग्रेस और संप्रग सरकार की तरह क़डी कार्रवाई कर दिखाएं। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और यहां उत्थान हो इसके लिए केंद्र सरकार ने हजारों करो़ड रूपये राज्य सरकार को दिए लेकिन भ्रष्टाचार के कारण पैसे का सही उपयोग नहीं हुआ। जनता से प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की सरकार लाने का आ±वान करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर यहां चहुंमुखी विकास कर सकती है। सोनिया ने कहा कि यहां अभी भी बिजली, पानी, स़डक जैसी बुनियादी सुविधाओं की शिकायतें सुनने को मिलती हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। जनसभा से पहले सोनिया ने कांग्रेस पार्टी के 125 साल पूरे होने के मौके पर इलाहाबाद स्थित स्वराज भवन और आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। स्वराज भवन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी की जन्मस्थली है जबिक आनंद भवन में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था।