भारत ने न्यूज़ीलैंड को एक पारी और 198 रन से हराकर नागपुर टेस्ट जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है.
खेल के चौथे दिन भारत ने न्यूज़ीलैंड की टीम को दूसरी पारी में 175 रन पर आउट कर दिया. न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलने उतरी तो मैक्कुलम और हॉपकिन्स 14 रन ही जोड़ पाए थे कि प्रज्ञान ओझा ने ये साझेदारी तोड़ दी.
ओझा की गेंद पर मैक्कुलम एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद आए गुप्टिल भी ओझा के अगले ओवर में बिना खाता खोले वापस लौट गए. हॉपकिन्स भी ज्यादा देर तक टेलर का साथ नहीं दे पाए और उसके बाद तो न्यूज़ीलैंड की पूरी पारी ही लड़खड़ा गई.
भारत के गेंदबाज़ों इशांत शर्मा और हरभजन ने शानदार गेंदबाज़ी की और दोनों ने तीन तीन विकेट लिए. इशांत शर्मा ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हरभजन ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए. प्रज्ञान ओझा और रैना ने न्यूज़ीलैंड के दो-दो विकेट लेकर भारत को पारी से जीत दिला दी. न्यूज़ीलैंड की 193 रनों की पहली पारी के जवाब में भारत ने आठ विकेट पर 566 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी.
भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 191 रनों की लंबी पारी खेली थी और भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 98 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. देशों के बीच यह आख़िरी टेस्ट मैच था और इसके पहले खेल गए दोनों मैच ड्रा रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें