एक शोध के मुताबिक़ लहसन उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में फ़ायदेमंद हो सकता है. आस्ट्रेलिया में चिकित्सकों ने 50 ऐसे मरीज़ों को दाख़िल किया जिनका रक्तचाप इलाज के बावजूद ज़्यादा रहता था. इनमें से कुछ लोगों को दवाईयों के साथ-साथ रोज़ लहसन के चार कैप्सूल भी दिए गए.
अध्ययन के दौरान पाया गया कि लहसन का सेवन करने वाले मरीज़ों का रक्तचाप दूसरे मरीज़ों की तुलना में कम था. ये शोध विज्ञान की एक पत्रिका मटुरिटास में प्रकाशित हुआ है.
ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन का कहना है कि इस मामले में और शोध की ज़रुरत है. पहले भी कहा जाता रहा है कि लहसन ह्रदय के लिए फ़ायदेमंद है. ये साबित हो चुका है कि लहसन कोलेस्ट्रोल और रक्तचाप को कम करने में मदद करता है.
शोधकर्ता करिन रीड का कहना है कि ये तो पहले से ही मालूम था कि लहसन उच्च रक्तचाप के मरीज़ों के दबाव को कम करने में मदद करता है लेकिन हमारे शोध ने सबसे पहले ये बताया है कि लहसन उन लोगों पर कितना कारगर हो सकता है जिनका इलाज तो जारी था लेकिन उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था.
विशेषज्ञों का कहना है कि लहसन के प्रयोग के पहले चिकित्सक की सलाह ज़रुर लेनी चाहिए क्योंकि उसके इस्तेमाल से ख़ून पतला हो सकता है. साथ ही ये भी कहा गया है कि शोध अभी एक छोटे ग्रुप पर ही किया गया है इसीलिए फ़िलहाल इलाज छोड़कर सिर्फ़ लहसन के भरोसे न रहा जाए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें