45 दिन में जगन की अपनी पार्टी, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

45 दिन में जगन की अपनी पार्टी,

हाल में कांग्रेस और लोकसभा की सदस्यता छोड़ने वाले वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एलान किया है कि वह आने वाले 45 दिनों में आंध्र प्रदेश में अपनी अलग पार्टी बनाएंगे. समर्थकों से 2014 चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा

37 वर्षीय जगन ने कहा, "मैं 45 दिनों में नई पार्टी बना लूंगा. लाखों लाख लोग मेरे पिता स्वर्गीय वाईएस राजशेखर रेड्डी को अब भी सराहते हैं और जो बड़े काम उन्होंने किए, उनकी तारीफ करते हैं." पूर्व कांग्रेस सांसद ने आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले में अपने गृह नगर पुलिवेंदुला में समर्थकों से कहा कि 2014 के विधानसभा चु्नाव के लिए तैयार रहें. उन्होंने इन चुनावों को अपने लिए फाइनल बताया.

जगन ने पिछले सोमवार को यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया कि सोनिया गांधी समेत पार्टी नेतृत्व ने उनके परिवार को अपमानित किया है. उनकी मां विजयलक्ष्मी ने भी राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले जगन के साक्षी टीवी पर दिखाई गई एक रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तीखे हमले किए गए.

जगन को उम्मीद है कि वाईएसआर के समर्थक उनकी नई पार्टी को समर्थन देंगे. इसीलिए वह राज्य में चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी ताकत लगा देना चाहते हैं. जगन के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी का नाम यूथ श्रमिक रयोत (वाईएसआर) कांग्रेस हो सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं: