भारत की बैडमिंटन 'क्वीन' साइना नेहवाल ने योनेक्स-सनराइज हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही वो बैंडमिंटन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती हैं। आधिकारिक रूप से रैंकिंग की घोषणा बाद की जानी है। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
साइना ने क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की खिलाड़ी शिशियान वांग को 15-21, 21-16, 21-17 से पराजित किया। इस जीत के साथ साइना ने 2010 विश्व चैम्पियनशिप में वांग के हाथों मिली हार का भी हिसाब चुकता कर लिया।
साइना ने इस वर्ष चौथा सुपर सीरीज खिताब जीता है। साथ ही इस वर्ष उन्होंने अपने करियर में पांच खिताब जीते हैं। साइना ने इस वर्ष इंडियन ओपन, सिंगापुर ओपन और इंडोनेशियन ओपन (दो बार) और राष्ट्रमंडल खेल एकल स्वर्ण पदक जीते हैं।
हांगकांग में साइना की खिताबी जीत पक्की मानी जा रही थी क्योंकि उनके खेल का स्तर विश्वस्तरीय था। एशियाई खेलों में साइना हांगकांग की खिलाड़ी प्यूई यिन यिप के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं लेकिन साइना ने यिप को उन्हीं के घर में क्वार्टर फाइनल में हराकर उस हार का हिसाब बराबर किया।
एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरने वाली साइना ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की खिलाड़ी जूनियन शेंक को कड़े संघर्ष के बाद 21-19, 17-21, 21-12 से हराया था।
रविवार, 12 दिसंबर 2010
साइना ने एकल खिताब जीता.
Tags
# खेल
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें