ऐतिहासिक धरोहरें आतंकी निशाने पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 दिसंबर 2010

ऐतिहासिक धरोहरें आतंकी निशाने पर

ताजमहल और पैलेस ऑन व्हील्स समेत 12 से अधिक ऐतिहासिक धरोहरें लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन के निशाने पर हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने खुलासा किया है कि लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी ताजमहल और पैलेस ऑन व्हील्स समेत 12 ऐतिहासिक धरोहरों की तीन बार रेकी कर चुके हैं. लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने जिन 12 ठिकानों की रेकी की उनमें वाराणसी का शीतला माता घाट भी शामिल है.  

मंगलवार को वाराणसी के शीतला घाट पर हुए धमाके में दो साल की स्वस्तिका की मौत हो गई थी जबकि एक घायल बुजुर्ग महिला फूलरानी देवी (60 वर्ष) ने शनिवार को दम तोड़ दिया. इस हादसे में करीब 40 लोग जख्मी हो गये थे. इस धमाके की  जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी. इंडियन मुजाहिदीन ने एक साल में तीन बड़े हमले किए हैं. जर्मन बेकरी, जामा मस्जिद और वाराणसी में. इन तीनों हमलों में इंडियन मुजाहिदीन का मकसद भारतीयों के साथ विदेशी पर्यटकों को भी निशाना बनाना था.

इंडियन मुजाहिदीन का नाम विशेष रूप से 2008 में गुजरात सीरियल ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आया.
इसके बाद से अब तक इंडियन मुजाहिदीन करीब दस जगहों पर विस्फोट कर चुका है जिनमें करीब 500 लोगों की मौत हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं: