भारत की महिला बैडमिंटन खिल़ाडी सायना नेहवाल ने शनिवार को जर्मनी की खिल़ाडी जूनियन शेंक को 21-19, 17-21, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना ने हांगकांग की पुई यिन को शुक्रवार को मात्र 26मिनट में 21-11, 21-10 से हराकर हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सायना को गत माह एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यिन से पराजय का सामना करना पडा था। इस बार उन्होंने विश्व की 12वें नंबर की खिलाडी यिन को टूर्नामेंट से बाहर करने में मात्र 26 मिनट का समय लगाया। सायना ने प्री-क्वार्टरफाइनल में थाइलैंड की सलाकजीत पोनसाना को गुरूवार को लगातार गेम में हराकर क्वार्टरफाइनल का सफर तय किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें