भारत ने ५-० से सीरीज जीती . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010

भारत ने ५-० से सीरीज जीती .

शानदार गेंदबाजी के बाद पार्थिव पटेल और युवराज सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते भारत ने अंतिम वनडे आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 5-0 से जीत ली है। 

भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत ने किसी टीम पर 5-0 से जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये इंडिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन भी है।

104 रन के आसान लक्ष्य को भारत ने 21.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए युवराज सिंह के साथ मिलकर नाबाद 97 रन की साझेदारी निभाई। युवराज 42 और पटेल 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को अंतिम वनडे में महज 103 रन पर समेट दिया। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे आर अश्विन, जिन्होंने 24 रन देकर तीन बल्लेबाजों को धराशायी किया। कीवी पारी में एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे स्कॉट स्टाइरिस जो कि 24 रन बना सके।

टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में भी बेहतरीन रही। पहले ही ओवर में प्रवीण कुमार ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बिना खाता खोले ही विकेट के पीछे लपकवा दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने महज 14 ही रन जोड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज आशीष नेहरा का शिकार बनें। नेहरा ने उन्हें पगबाधा आउट किया।

ऑफ स्पिनर आर अश्विन और युवराज सिंह ने यूसुफ पठान के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण धारदार रखा। तेज गेंदबाजों के प्रहार के बाद कीवी बल्लेबाज फिरकी में उलझकर रह गए। अश्विन ने तीन, और युवराज व यूसुफ ने दो-दो विकेट लिए। नेहरा को भी दो सफलताएं हाथ लगीं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड ने महज 27 ओवरों में ही दम तोड़ दिया।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

abhi nwziland ek kamjor team hai. aaur wo bangladesh se haar kar aaye thi. exam to south africa me hoga.