
मधुबनी शहर में बेलगाम अपराधियों ने पुलिसिया व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े कोहराम मचा दिया। एक के बाद एक तीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर 19.50 लाख के चेक व एनएससी सहित 22.58 लाख रुपए ले उड़े। इन घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
अपराधियों ने एक घटना को बैंक परिसर एवं दो घटनाओं को सड़कों पर अंजाम दिया। ठेकेदार, प्रधानाध्यापक व रिटायर्ड प्रिंसिपल को बनाया निशाना। इन वारदातों से पुलिस की नींद उड़ गयी है। अपराधियों ने सबसे पहले दोपहर बारह से एक के बीच सेन्ट्रल स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल कौशलेन्द्र झा को निशाना बनाया। वे शुक्रवार को शहर के सूड़ी स्कूल स्थित एसबीआई की एडीबी शाखा से बीस हजार रुपए निकाल कर साइकिल पर सवार हो कर अपने घर हरिनगर जा रहे थे। चभच्चा मोड़ के पास अपराधियों ने उनके शरीर पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। वे बेचैन हो गए। इसी दौरान झोला में रखे बीस हजार रुपए ले उड़े। झोला में पैसा के अलावा एटीएम कार्ड,चेक, पासबुक आदि सामान थे। श्रीष्ट नारायण झा ने आज इलाहाबाद बैंक से एक लाख रुपए की निकासी की। उनके पास इसके अलावा तेरह हजार रुपए, 6 लाख का एनएससी सहित बैंक संबंधित अन्य कागजात थे। वे एक बैग में एनएससी व एक लाख तेरह हजार रुपए रखकर उसे अपनी बोलेरो गाड़ी की सीट पर रख कर खाना खाने एक होटल गए। गाड़ी पूरी तरह से बंद थी। लौटने पर गाड़ी का शीशा टूटा पाए और एनएससी सहित रुपए गायब थे। तीसरी घटना को अपराधी ने अपराह्न तीन से चार के बीच इलाहाबाद बैंक परिसर में दिया। बेनीपट्टी बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभा कांत झा इलाहाबाद बैंक से एक लाख पचास हजार रुपए निकाले। उनके पास 25 हजार रुपए व पल्स टू योजना मद के 13.50 लाख का चेक भी था। 1.75 लाख रुपए व 13.50 लाख का चेक वे एक झोला में रख कर बैंक परिसर से निकल ही रहे थे कि अचानक एक अपराधी झोला झपट कर भाग निकाला। बैंक के नीचे सड़क पर बाइक पर सवार उसका साथी उसे लेकर उड़ गया। स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। इन तीनों घटनाओं के सिलसिले में नगर थाना में अलग अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।
जिले के आला पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। अरेड़ थाना के ढंगा निवासी मुरलीधर झा शुक्रवार को कलुआही स्थित एसबीआई से बीस हजार रुपए निकाले। झोला में पैसा निकाल कर वे घर जा रहे थे। कलुआही में पुरानी सिनेमा हाल के पास वे साइकिल खड़ा कर चाय पीने लगे। इसी दौरान उच्चकों ने झोला लेकर भाग निकला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें