विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल ने हांगकांग की पुई यिन यिप को मात्र 27 मिनट में 21-11,21-10 से हराकर हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त साइना का सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियाना शैंक के साथ मुकाबला होगा।
साइना गत महीने एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यिन से पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने विश्व की १२ वें नंबर की खिलाड़ी यिन को टूर्नामेंट से बाहर करने में २७ मिनट का समय लगाया।
बीस वर्षीय साइना की सेमीफाइनल की प्रतिद्वंदी जर्मनी की शैंक विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी है। साइना को जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ आपसी मुकाबलों में 4-2की बढ़त हासिल है। साइना ने शैंक के खिलाफ अपने पिछले तीन मैच जीते हैं। शैंक ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त चीन की यानजियाओ जियांग को 21-14,16-21,21-12 से हराया।
शनिवार, 11 दिसंबर 2010
साइना ने सेमी फ़ाइनल में प्रवेश लिय़ा
Tags
# खेल
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

1 टिप्पणी:
यह तो खुशी की बात है ..बधाई और शुभकामनाएं --------
क्रिएटिव मंच आप को हमारे नए आयोजन
'सी.एम.ऑडियो क्विज़' में भाग लेने के लिए
आमंत्रित करता है.
यह आयोजन कल रविवार, 12 दिसंबर, प्रातः 10 बजे से शुरू हो रहा है .
आप का सहयोग हमारा उत्साह वर्धन करेगा.
आभार
एक टिप्पणी भेजें