विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। असांजे को स्वीडिश गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। विकीलीक्स के ताजा खुलासों के बाद करीब एक हफ्ते से छिप रहे असांजे को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह एक मेट्रोपोलिटन पुलिस थाने में पूर्वाह्न के करीब साढ़े नौ बजे गए। असांजे गिरफ्तार
स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने कहा है कि उन्हें यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे (39) को वेस्टमिंस्टर की अदालत में मंगलवार को ही पेश किया जाना है।
स्वीडन के अधिकारियों का आरोप है कि असांजे ने गैर-कानूनी तरीके से दबाव बनाया, यौन उत्पीड़न किया तथा बलात्कार किया। इन सभी अपराधों को उन्होंने अगस्त 2010 में अंजाम दिया। असांजे के वकील मार्क स्टीफन्स ने बताया, उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि समय आने पर हम सच्चाई और इंसाफ हासिल कर लेंगे। असांजे के प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई 28 दिनों के भीतर पूरी होगी। स्वीडन में विकीलीक्स के एक प्रवक्ता ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जो असांजे के पीछे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि असांजे की जान को खतरा है और उकसावे में उनकी हत्या हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें