असांजे गिरफ्तार ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

असांजे गिरफ्तार !


विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। असांजे को स्वीडिश गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। विकीलीक्स के ताजा खुलासों के बाद करीब एक हफ्ते से छिप रहे असांजे को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह एक मेट्रोपोलिटन पुलिस थाने में पूर्वाह्न के करीब साढ़े नौ बजे गए। असांजे गिरफ्तार 

स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने कहा है कि उन्हें यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे (39) को वेस्टमिंस्टर की अदालत में मंगलवार को ही पेश किया जाना है।

स्वीडन के अधिकारियों का आरोप है कि असांजे ने गैर-कानूनी तरीके से दबाव बनाया, यौन उत्पीड़न किया तथा बलात्कार किया। इन सभी अपराधों को उन्होंने अगस्त 2010 में अंजाम दिया। असांजे के वकील मार्क स्टीफन्स ने बताया, उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि समय आने पर हम सच्चाई और इंसाफ हासिल कर लेंगे। असांजे के प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई 28 दिनों के भीतर पूरी होगी। स्वीडन में विकीलीक्स के एक प्रवक्ता ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जो असांजे के पीछे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि असांजे की जान को खतरा है और उकसावे में उनकी हत्या हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: