योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए सॉफ्टवेयर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए सॉफ्टवेयर.


 महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी  योजना (मनरेगा) में गड़बड़ियों को रोकने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय सॉफ्टवेयर की मदद लेगा। इस योजना के तहत खुले फर्जी अकाउंट को अंगुलियों के निशान से पकड़ लिया जाएगा। इस योजना में नौकरी के अवसर और बढ़ाने के लिए फंड भी बढ़ाया जा रहा है।  

मनरेगा योजना में हो रही गड़बड़ियों को लेकर सोनिया गांधी ने बुधवार को नाराजगी जताई। उन्होंने योजना की वार्षिक समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए दी गई राशि को दूसरे मदों में खर्च किया जा रहा है। इसके अलावा कई मजदूरों को वेतन भी नहीं मिलने की शिकायत आई है। मंत्रालय ने गड़बड़ियों को दूर करने के लिए अप्रैल माह से ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से नई तकनीक के इस्तेमाल का फैसला किया है। मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2011-12 के लिए इस योजना का बजट 40 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 64 हजार करोड़ रुपए किया जा रहा है।

1 टिप्पणी:

निरंजन मिश्र (अनाम) ने कहा…

पर इस सॉफ्टवेर की गड़बड़ी का पता लगाने के लिए भी एक सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी .......

यहा भी स्वागत है :-
धर्म संस्कृति ज्ञान पहेली - 3
जवाब देने का अंतिम समय शुक्रवार 2.00 बजे तक