दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मैच देखेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2011

दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मैच देखेंगे.


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को मोहाली में रात्रिभोज पर अपने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की मेजबानी करेंगे. मोहाली के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच विश्व कप सेमी फाइनल का मैच होगा.  

प्रधानमंत्री की इस शांति पहल को कांग्रेस का भी समर्थन हासिल दिख रहा है क्योंकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बुधवार को राहुल गांधी समेत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संभवत: दोनों टीमों के बीच मैच को देखने जाएंगी. मनमोहन सिंह बुधवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दोपहर बाद करीब दो बजे मोहाली पहुंचेंगे और स्टेडियम में गिलानी तथा उनके काफिले के अन्य सदस्यों का प्रवेश द्वार पर स्वागत करेंगे. इसके बाद दोनों नेता मैदान की ओर जाएंगे जहां ढाई बजे मैच शुरू होने से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से उनका परिचय कराया जाएगा. उम्मीद है कि पहली पारी के बाद होने वाले ब्रेक के समय गिलानी के स्वागत में रात्रिभोज आयोजित होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव निरूपमा राव भी अन्य अधिकारियों के अलावा मनमोहन के साथ रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: