लोकपाल बिल की जगह 'जनलोकपाल बिल' लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के तहत, समाजसेवी अन्ना हजारे आज से दिल्ली में आमरण अनशन कर रहे हैं। वले सुबह राजघाट पहुंचेंगे और फिर जंतर मंतर पर अनशन शुरू करेंगे।
हजारे ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में इस बात पर दुख जताया कि प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा प्रस्तावित लोकपाल बिल पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। उन्होंने सरकारी कमिटी द्वारा बनाए बिल को नाकाफी बताते हुए सिविल सोसाइटी से जुड़े वकील प्रशांत भूषण, शांति भूषण और जस्टिस संतोष हेगड़े जैसे लोगों को भी कमिटी में शामिल करने की मांग की।
देश भर के कार्यकर्ता इसे आजादी की दूसरी लड़ाई की संज्ञा दे रहे हैं और इस काम में उनका साथ मेधा पाटकर, किरण बेदी, बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, अरविंद केजरीवाल, एड. प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, स्वामी अग्निवेश जैसे समाजसेवी भी शामिल हैं।
हजारे ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में इस बात पर दुख जताया कि प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा प्रस्तावित लोकपाल बिल पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। उन्होंने सरकारी कमिटी द्वारा बनाए बिल को नाकाफी बताते हुए सिविल सोसाइटी से जुड़े वकील प्रशांत भूषण, शांति भूषण और जस्टिस संतोष हेगड़े जैसे लोगों को भी कमिटी में शामिल करने की मांग की।
देश भर के कार्यकर्ता इसे आजादी की दूसरी लड़ाई की संज्ञा दे रहे हैं और इस काम में उनका साथ मेधा पाटकर, किरण बेदी, बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, अरविंद केजरीवाल, एड. प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, स्वामी अग्निवेश जैसे समाजसेवी भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें