रतन टाटा और राडिया से पूछताछ. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 4 अप्रैल 2011

रतन टाटा और राडिया से पूछताछ.


टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने आज शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा और कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से पूछताछ की.

नीरा राडिया की विभिन्न नेताओं
उद्योगपतियोंनौकरशाहों और पत्रकारों के साथ बातचीत के टेप 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच का अहम हिस्सा हैं. माना जाता है कि नीरा ने समिति को बताया कि उनकी बातचीत के कुछ टेपों के साथ छेड़छाड़ हुई है.  

 नीरा से उस पत्र के बारे में सवाल किये गये जो टाटा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा की तारीफ़ में कथित तौर पर लिखा था. वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की अध्यक्ष नीरा अपने दो वरिष्ठ सहयोगी मनोज वारियर और यतीश वहाल के साथ पीएसी के समक्ष पेश हुईं. पीएसी के एक अन्य सदस्य ने बताया कि नीरा कई सवालों के जवाब टाल रही थीं. नीर ने कई सवालों का जवाब मैं नहीं जानती और मुझे याद नहीं आता’ के रूप में दिया.  पीएसी ने राडिया से करीब दो घंटे पूछताछ की. वह सुबह 11 बजे से ठीक पहले संसद भवन पहुंचीं. उन्हें साक्ष्य दर्ज कराने के लिये यही समय दिया गया था. हालांकिउससे पहले समिति के सदस्यों के बीच आपस में एक घंटे से भी अधिक समय तक चर्चा चली. इसके बाद नीरा को दोपहर 12 बजे बुलाया गया.

टाटा सन्स के अध्यक्ष रतन टाटा पीएसी के समक्ष अपराह्न तीन बजे आये. समझा जाता है कि उनसे इस बारे में पूछा गया कि जब टाटा टेलीसर्विसेस (सीडीएमए) तकनीक में सेवाएं देने के मामले में अहम कंपनी के रूप में मौजूद थी तो जीएसएम मोबाइल सेवा शुरू करने में उसके क्या हित थे. उनसे पूछा गया एक सवाल पत्रकारों के साथ टाटा समूह के संपर्कों के बारे में था. उनसे पूछा गया कि क्या अपने पक्ष में खबरें छपवाने के लिये भुगतान करने का कोई चलन है. समझा जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली इस समिति ने नीरा से टैप किए गए उनकी फ़ोन की बातचीत और संप्रग-
सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण मांगे.

टैप हुई बातचीत में वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की नीरा को कथित तौर पर द्रमुक नेता ए राजा को दूरसंचार मंत्रालय का प्रभार दिलाने की कोशिश करते सुना गया है. राजा 
2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में जेल में बंद हैं पीएसी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानीएटलीसेलेट डीबी टेलीकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल झाम्बएस-टेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शमिक दास और यूनिटेक वायरलेस के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेके को कल तलब किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: