चीन-पाकिस्तानी फौज के साथ सीमा पर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 अप्रैल 2011

चीन-पाकिस्तानी फौज के साथ सीमा पर.

चीन ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर से लगी भारत की सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। भारतीय सेना के उत्‍तरी कमान के प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक ने कहा है कि चीन की सेना की मौजूदगी न सिर्फ भारत-चीन सीमा पर बल्कि पीओके से लगती भारतीय सीमा यानी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी बढ़ गई है।  

सेना के शीर्ष अधिकारी ने नए सिरे से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि चीन पाकिस्‍तान में कई प्रोजेक्‍ट में मदद कर रहा है और अब उसकी सेना एलओसी पर पाकिस्‍तानी फौज के साथ खड़ी हो गई है। उन्‍होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा पर अपने सैनिकों के बंकर भी बना लिए हैं जो चिंता का विषय है। भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी की इस चेतावनी पर पाकिस्‍तान ने चुप्‍पी साध ली है।

परनायक ने आगाह किया, 'यह (चीनी मौजूदगी) भारत के लिए सैन्‍य चुनौती है। न केवल भारत-चीन सीमा पर, बल्कि एलओसी पर भी।' उन्‍होंने यह बात बीते सप्‍ताह जम्‍मू विश्‍वविद्यालय की ओर से आयोजित एक सेमिनार में कही। उन्‍होंने कहा कि लोग इस बात को लेकर चिंति‍त हैं कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच दुश्‍मनी है, लेकिन चीन को लेकर चिंता नहीं है। जबकि चीन हमारा पड़ोसी तो है ही, नियंत्रण रेखा के पास तक पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा कि पीओके में चीन तेजी से मौजूदगी बढ़ा रहा है। यह हमारी सुरक्षा के लिए बेहद चिंता की बात है।


कोई टिप्पणी नहीं: