उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर और बुलंद शहर जिलों में नवरात्रि पर फलहार के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला कुट्टू का आटा जहर बनकर सामने आया है। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ शहरों में इस आटे से बनी रोटी व पूड़ी खाने से 550 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर है।
मिलावटी कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से बीमार पड़े लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला सोमवार की रात शुरू हुआ, जो मंगलवार शाम तक जारी रहा। पूर्वोत्तर दिल्ली में 115 लोगों के बीमार पड़ने की खबर है, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर में 350 लोग बीमार पड़े, जिनमें से 150 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि करीब 200 लोगों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार की शाम 75 लोग बीमार पड़ गये, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
मिलावटी आटा खाने के बाद ज्यादातर लोगों को उल्टी, दस्त शुरू हो गये और पेट में भयंकर दर्द उठा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग का केस बताया। बीमार हुए लोगों में से किसी की भी हालत अत्यंत गंभीर नहीं है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गये हैं वहीं हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग छापेमारी की तैयारी में है। सभी शहरों के जिला प्रशासन को सरकार ने सख्त निर्देश दिए, जिसके बाद आटा चक्कियों पर छापेमारी शुरू हो गई। दिल्ली के मयूर विहार, कल्याण पुरी, नंद नगरी और बुलंदशहर के कोतवाली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी गई हैं। पुलिस ने कुट्टू आटे की बिक्री में शामिल आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
बीमार हुए लोगों के परिजनोंकी शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने नंदू मसाला मिल के मालिक नंद किशोर के खिलाफ 272, 273 और 336 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मिल मंडोली इलाके में स्थित है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। वहीं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को 12 जिलों में छापेमारी की और 40 से ज्यादा बोरियां जब्त कर ली। 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से गहन पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें