
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारतीयों का दिल छोटा है। उन्होंने एक टीवी न्यूज चैनल के टॉक शो में कहा कि भारतीयों का दिल उतना बड़ा नहीं है जितना पाकिस्तानियों का है। इस कार्यक्रम में अफरीदी ने नेगेटिव अप्रोच के लिए भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथों लिया।
पाकिस्तान के समां न्यूज चैनल के टॉक शो में अफरीदी ने कहा , ' मेरे विचार में भारतीय के पास उतना बड़ा दिल नहीं है जितना की पाकिस्तानियों का है। मेरा मानना है कि अल्ला ने हमें उनके मुकाबले साफ दिलवाला बनाया है। '
स्टूडियों में बैठे दर्शकों से मुखातिब होते हुए अफरीदी ने कहा , ' उनके साथ (भारतीयों के साथ) रहना हमलोगों के लिए काफी मुश्किल भरा काम है। उनके साथ टिकाऊ रिलेशनशिप भी मुश्किल है। पिछले 60 सालों में कई बार हमने उनके आगे दोस्ती की पहल की , पर उसका नतीजा क्या निकला , आपको मालूम है। '
उन्होंने आगे कहा , ' हम एक दूसरे के साथ लड़ना नहीं चाहते हैं लेकिन तीसरा देश (सब लोग जानते हैं वह कौन है) हमारे संबंधों को खराब करने में लगा है। वह देश पाकिस्तान से भी फायदा ले रहा है और भारत से भी फायदा चाहता है। मैं बहुत गहराई में नहीं जाना चाहता हूं पर इतना जरूर कहूंगा कि वे लोग हमें एक दूसरे के नजदीक नहीं आने देंगे। '
भारतीय मीडिया के सेमीफाइनल मैच की कवरेज के बारे में पूछे जाने पर अफरीदी ने कहा , ' भारतीय मीडिया का अप्रोच काफी नेगेटिव है और उसकी सोच भी नेगेटिव है। मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के संबंधों को खराब करने में मीडिया का बड़ा रोल है। ' उन्होंने यह भी कहा कि भले ही पाकिस्तानी मीडिया की लोग आलोचना करें , पर मेरा मानना है कि पाकिस्तानी मीडिया , भारतीय मीडिया के मुकाबले सौ गुना बेहतर है।
अफरीदी ने इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक की उनके फीक्सिंग वाले बयान के लिए आलोचना की। अफरीदी ने भारतीय बैट्समैन गौतम गंभीर को भी निशाने पर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें