
राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात दो नाइट गार्ड की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, पटना सिटी के बेगमपुर क्षेत्र में महावीर मंदिर के पास पुलिस ने दो नाइट गार्ड का शव बरामद किया। दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें