केंद्र का किताब पर प्रतिबन्ध से इंकार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 4 अप्रैल 2011

केंद्र का किताब पर प्रतिबन्ध से इंकार.

केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने जोसेफ लेलिवेल्ड द्वारा महात्मा गांधी पर लिखी गई विवादास्पद किताब पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी लेखक ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने राष्ट्रपिता के खिलाफ कुछ नहीं लिखा । 

मोइली ने कहा कि यह व्याख्याकारों द्वारा की गई किताब की समीक्षा थी जिसके चलते गांधी की लैंगिकता पर कथित टिप्पणियों से देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं हुईं।

कानून मंत्री ने शनिवार को कहा कि इस किताब पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि लेखक ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्होंने किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है जैसा कि बताया जा रहा है। लेलिवेल्ड की किताब 'द ग्रेट सोल: महात्मा गांधी ऐंड हिज स्ट्रगल विद इंडिया' गांधी जी की जीवनशैली और उनके यौन आचरण के बारे में कुछ कथित टिप्पणियों से विवाद के केंद्र में है।

कोई टिप्पणी नहीं: