
बिहार में वैट की दरों में प्रस्तावित वृद्धि लागू हो गई है। जो पुरानी दर से एक प्रतिशत अधिक है। अब व्यापारियों को 4 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत कर देना होगा।
इसके अतिरिक्त मोटर वाहन, टेलीविजन, फ्रिज, सौंदर्य प्रसाधन, जर्दा, सिगरेट जैसी सभी वस्तुओं पर 12.5 प्रतिशत की जगह अब 13.5 प्रतिशत कर लगेगा।
इसी तरह होटलों अथवा अन्य किसी हॉल या खुले स्थान पर आयोजित कांफ्रेंस, वर्कशॉप, प्रदर्शनी, विभिन्न उत्सवों जैसे आयोजनों पर 10 प्रतिशत की दर से विलासिता कर भी देना होगा।
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कर दरों में की गई वृद्धि से राज्य को 450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रतिवर्ष प्राप्त होगी। जिसका उपयोग राज्य के विभिन्न योजनाओं में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें