भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। सारा देश सांसें थाम कर इस मैच का इंतजार कर रहा है। २८ साल बाद विश्व कप का सपना, सचिन का सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार और सचिन का आखिरी विश्व कप मैच, तकरीबन हर क्रिकेट प्रेमी भारतीय को भावुक करने के लिए काफी है। जज्बात शबाब पर हैं और सिर्फ आम लोग ही नहीं खास लोग भी इसकी गिरफ्त में हैं। जी
मशहूर गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर भी लाखों भारतीयों की तरह आज सचिन के 100 वें अंतरराष्ट्रीय शतक की दुआ मांग रही हैं। सचिन को अपने बेटे की तरह मानने वाली 81 साल की लता ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ भी खाया-पिया नहीं था। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि शनिवार के मैच में भी 'स्वर कोकिला' ऐसा कर सकती हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी भारत खेलता है तो मेरे परिवार का हर सदस्य कोई न कोई टोटका करता है। मीना ऊषा और मैंने सेमीफाइनल मैच के दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं। मैं जीत के लिए लगातार प्रार्थना कर रही थी। जब भारत जीत गया तभी हम लोग रात में खाना खाने के लिए बैठे थे। मैं भारत को विश्व कप जीतते हुए देखना चाहती हूं और सचिन इसमें सौंवा शतक लगाते हैं, तो यह सोने पर सुहागा होगा।' 'सुर साम्राज्ञी' के नाम से भी मशहूर लता विश्व कप फाइनल देखने वानखेड़े नहीं जाएंगी। शनिवार को होने जा रहा फाइनल 37 साल के सचिन तेंडुलकर का आखिरी विश्व कप मैच हो सकता है। वे टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ९९ शतक लगा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें