
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और इसकी वजह से टॉस दोबारा करना पड़ा। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मैच रेफरी जैफ क्रो की उपस्थिति में सिक्का उछाला और श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कॉल की।
संगकारा ने क्या मांगा यह केवल वही जानते हैं क्योंकि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के शोर के कारण धोनी और क्रो उनकी बात सुन नहीं पाए। इससे वहां असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। धोनी और संगकारा में से एक कप्तान जानता था कि वह टॉस हार चुका है लेकिन किसी ने भी इसका खुलासा नहीं किया। दोनों कप्तानों ने आपस में बात की और टॉस दोबारा हुआ। इस बार संगकारा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें