लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में झरदरिया जलप्रपात के समीप मंगलवार को श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में 11 जवान शहीद हो गए। इस घटना में 50 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर व सड़क मार्ग से रांची लाकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा एसपी असीम विक्रांत मिंज को गुप्त सूचना मिली थी कि झरदरिया जलप्रपात के पास 10-12 नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है। इसी सूचना पर मंगलवार पूर्वाह्न साढ़े दस बजे सेन्हा थाना प्रभारी बीपी देवगम, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस व अद्र्धसैनिक बल की टुकड़ी झरदरिया की ओर रवाना हुए। अभियान में शामिल जवान रणनीति के तहत टुकड़ों में आगे बढ़ रहे थे। जंगली इलाके में पहुंचते ही अचानक बम विस्फोटों की झड़ी लग गई। माओवादियों ने कुछ ही मिनट के भीतर 300 बमों का श्रृंखलाबद्ध (सीरीज में) विस्फोट किया। विस्फोटों की लगी झड़ी से सुरक्षाकर्मियों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और वे उनके शिकार हो गए।
डीजीपी गौरी शंकर रथ ने बताया कि मौके पर ही दस जवान शहीद हो गए, जबकि रांची के अपोलो अस्पताल के रास्ते में एक अन्य जवान ने दम तोड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने अपराह्न दो बजे तक इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उन्हें कोई भी हाथ नहीं लगा। झारखंड में पहली बार ऐसा हमला- श्रृंखलाबद्ध विस्फोट का माओवादियों ने झारखंड में यह नया प्रयोग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें