ऑल इंडिया इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा ढाई घंटे के लिए टालनी पड़ी। पहली बार एआईईईई का एंट्रेस ऑनलाइन हो रहा है। प्रवेश परीक्षा का पहला पर्चा सुबह साढ़े नौ बजे और दूसरा दो बजे से शुरू होने वाला था।
बाद में कानपुर में पर्चा लीक होने की खबर के बाद सीबीएसई ने इसे टालने का फैसला किया। मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि साढ़े नौ बजे वाली परीक्षा अब 12 बजे और दो बजे वाली परीक्षा रात सात बजे होगी।
रविवार सुबह जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि परीक्षा ढाई घंटे के लिए टाल दी गई है। परेशान छात्र और उनके अभिभावक ने जब इसका कारण जानने की कोशिश की तो अधिकारियों ने कुछ भी साफ-साफ बताने से इनकार कर दिया।
बाद में यूपी एसटीएफ ने संशय से पर्दा उठाते हुए कहा कि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा के समय को बदला गया। एसटीएफ के मुताबिक सुबह 6 बजे पर्चा लीक की खबर कानपुर से मिली और इसकी जानकारी सीबीएसई के अधिकारियों तक पहुंचाई गई। खबर के मिलते ही आनन-फानन में सीबीएसई ने परीक्षा के समय में बदलाव करते हुए नए सिरे से पर्चा बनाकर 12 बजे का समय रखा। देश भर के करीब 11 लाख 20 हजार परीक्षार्थी 1600 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा में बैठने वाले थे। इस परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग के हिसाब से ही देश के अलग-अलग इंजिनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को दाखिला मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें