लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को दोबारा लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है.
भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को फिर से लोक लेखा समिति(पीएसी )का अध्यक्ष चुना गया है. मुरली मनोहर जोशी का पीएसी अध्यक्ष के तौर पर यह दूसरे कार्यकाल है.
कांग्रेस और उसके समर्थित सदस्यों ने जोशी को पीएसी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उनकी जगह सैफुद्दीन सोज को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. कांग्रेस समर्थित सदस्यों के इस बर्ताव से भाजपा में नाराजगी थी. भाजपा ने धमकी भरे शब्दों में कहा था कि अगर जोशी को पीएसी का फिर से अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो पार्टी सदस्य सभी संसदीय समितियों से इस्तीफा दे देंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें