इन्फ़ोसिस टैक्नोलॉजीज़ ने प्रबंधन के शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए जाने-माने बैंकर केवी कामत को नया चेयरमैन बनाने का फ़ैसला किया है. कामथ मौजूदा चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति की जगह लेंगे जो अगस्त में रिटायर हो रहे हैं. चेयरमैन के अलावा कंपनी ने सीईओ एस. गोपालकृष्णन को कार्यकारी सह-अध्यक्ष और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) एसडी शिबूलाल को कंपनी का सीईओ और प्रबंध निदेशक बनाने का फ़ैसला किया है. ये सारे फ़ैसले शनिवार को बैंगलोर में कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए.ये सारे फ़ैसले इसी साल 21 अगस्त से प्रभावी होंगे.
नारायणमूर्ति इसी साल अगस्त में 65 साल के हो जाएंगे और कंपनी के चेयरमैन एमिरिट्स बन जाएंगे और केवी कामत कंपनी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे. कामत इस समय इन्फ़ोसिस के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक हैं और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.
निदेशक मंडल की बैठक के बाद नारायणमूर्ति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''इन नियुक्तियों को लेकर मुझे काफ़ी ख़ुशी है.कामत, कृष्णन और शिबू की टीम एक अच्छी टीम है. मुझे कंपनी का चेयरमैन एमिरिटस बनाने और निदेशक मंडल में अपना योगदान देते रहने का मौक़ा देने के लिए मैं कंपनी का शुक्रगुजार हूं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें