दिग्विजय सिंह पर देश द्रोह का आरोप. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2011

दिग्विजय सिंह पर देश द्रोह का आरोप.


 अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा जी' कहकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अब राष्ट्रद्रोह के आरोप में फंस गए हैं। एक अधिवक्ता ने दिग्विजय सिंह पर  राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सोनिया गाँधी पर ऐसे बयान देने की छूट देने का आरोप लगाया गया है। मामले की सुनवाई 10 मई को होगी।

सुरेंद्र नगर निवासी अधिवक्ता अनूप कौशिक ने याचिका में कहा है कि पांच मई को उन्होंने समाचार पत्रों में दिग्विजय का वाराणसी में दिया गया बयान पढ़ा था। इसमें 'लादेन को दफनाने की प्रक्रिया गलत' शीर्षक के समाचार में कांग्रेस नेता ने लादेन का पक्ष लिया था। वहीं एक अन्य समाचार पत्र में उन्होंने लादेन को 'ओसामा जी' जैसा सम्मानजनक संबोधन दिया। ऐसे बयानों पर पार्टी अध्यक्ष ने भी कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया व मामले पर पर्दा डाला। पूर्व के भी कई उदाहरणों को याचिका में जगह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: