सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में विभिन्न पक्षों की ओर से दायर याचिकाओं पर सोमवार से सुनवाई शुरू करेगी। विभिन्न हिंदू और मुस्लिम समूहों की ओर से दायर इन याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। हालांकि मामले पर विस्तृत सुनवाई जुलाई तक टल सकती है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में 14 मई से 4 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होने वाला है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 सितंबर, 2010 के फैसले में अयोध्या की 2.77 एकड़ विवादित भूमि को तीन हिस्सों-मुस्लिम, हिंदुओं और निर्मोही अखाड़े के बीच बांटने के आदेश दिए थे। सोमवार को जस्टिस आफताब आलम और आरएम लोढ़ा की बेंच निर्मोही अखाड़ा, अखिल भारत हिंदू महासभा, जमीयत उलमा-ए-हिंद और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। भगवान राम विराजमान की ओर से भी एक याचिका दायर की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें