माल गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन में टक्कर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2011

माल गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन में टक्कर.


 उड़ीसा के बोलनगिर जिले में सिकिर स्टेशन पर रात करीब साढ़े 12 बजे कोरापुट-राउरकेला एक्सप्रेस के एक माल गाड़ी से टकरा जाने के कारण 26 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं।बोलनगिर के पुलिस अधिक्षक अजय कुमार सारंगी ने कहा कि दुर्घटना के वक्त मालगाड़ी सिकिर स्टेशन से बाहर जा रही थी और एक्सप्रेस ट्रेन उसी पटरी पर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में 26 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तितलागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताया जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि तितलागढ़ से एक राहत ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गई है। 

ट्रेन संख्या 18108 कोरापुट-राउरकेला एक्सप्रेस कुछ मिनट पहले ही तितलागढ़ पर रुकी थी। उसे सिकिर स्टेशन पर नहीं रुकना था। रेलवे सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। इन सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के कारण उस ट्रैक पर ट्रेन यातायात बाधित रहा।



कोई टिप्पणी नहीं: