पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 मई 2011

पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र.

अमेरिका ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में कथित साजिशकर्ताओं के साथ शामिल होने के मामले में आरोपी ठहराये गये चार पाकिस्तान नागरिकों में एक संदिग्ध पाकिस्तानी मेजर भी शामिल है. समझा जाता है कि मेजर आईएसआई के साथ काम कर रहा था.

अमेरिका की एक अदालत के समक्ष संघीय अभियोजकों द्वारा गत 25 अप्रैल को दाखिल दूसरे आरोपपत्र में साजिद मीर, मजहर इकबाल और अबू कहाफा के साथ मेजर इकबाल का नाम आरोपी के तौर पर है. इसके अलावा ‘लश्कर मेंबर डी’ पहचान वाले एक अन्य शख्स को आरोपी बताया गया है. भारतीय जांचकर्ताओं ने मुंबई आतंकी हमलों के पीछे साजिश में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर समीर अली के साथ ही मेजर इकबाल का नाम लिया था और नयी दिल्ली के अनुरोध पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया.

नई दिल्ली में गत वर्ष 25 फरवरी को भारत-पाक विदेश सचिव स्तरीय वार्ता में यह दस्तावेज सौंपा गया. मुंबइ हमलों के मामले में शिकागो में अक्तूबर 2009 में गिरफ्तार किये गये अमेरिकी आतंकी संदिग्ध डेविड हेडली से एफबीआई की पूछताछ में मेजर इकबाल की भूमिका सामने आई. चारों लोगों की पहचान का जिक्र पहले आरोपपत्र में किया गया था, लेकिन नाम जाहिर नहीं किये गये थे. तब पाकिस्तानी अमेरिकी नागरिक हेडली और पाकिस्तानी कनाडाई तहव्वुर राणा का नाम मुंबई हमलों के संबंध में आरोपपत्र में था.

कोई टिप्पणी नहीं: