सुरेन्‍द्र कोली ने क्षमादान की अपील की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 मई 2011

सुरेन्‍द्र कोली ने क्षमादान की अपील की.


सीबीआई के विशेष कोर्ट ने निठारी कांड के मुख्‍य आरोपी सुरेन्‍द्र कोली को मई माह के अंतिम सप्‍ताह में सुबह चार बजे फांसी देने का हुक्‍म दिया है। इस हुक्‍म के बाद सुरेन्‍द्र कोली ने सजा माफ करने के लिये राष्‍ट्रपति से क्षमादान की अपील की है। मालूम हो कि कोली को यह सजा कोली को 14 साल की किशोरी रिम्पा हलदर का बलात्कार और हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

सीबीआई कोर्ट के विशेष अदालत ने 13 फरवरी 2009 को यह सजा सुनाई थी। इसके बाद 11 सितम्‍बर को हाईकोर्ट ने मौत की सजा को बराकरार रचाने का आदेश दे दिया था। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी कोली ने सजा में माफी की अपील की थी मगर 15 फरवरी 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने कोली की फांसी की सजा माफ करने की अपील खारिज कर फांसी की सजा देने पर मुहर लगा दी थी।

कोली ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 23 अप्रैल को वृहद बैंच से सुनवाई किए जाने की मांग की, जो अभी तक लंबित है। उल्‍लेखनीय है कि कोली के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज हैं और उसके मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर को भी रिम्पा हलदर मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन इलाबाद हाई कोर्ट ने पंढ़ेर को बरी कर दिया था। पंढेर पर अन्य मामलों में केस चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: